How to Disable Update of Windows 7 & 10
दोस्तों आजकल जब हम नया कंप्यूटर खरीदते है या फिर नया विंडोज इनस्टॉल करते है तो नेट का डाटा बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विंडोज इंटरनली अपने आप को अपडेट करते रहता है | जिसके कारण आपका डाटा बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है | तो आज आइये जानते है इसको अपडेट करने से कैसे बंद करे |
स्टेप 1 : सबसे पहले विंडोज बटन + R कीबोर्ड में press करे और Run Box में टाइप करे services.msc टाइप
करे और Ok बटन प्रेस करे | तो इस प्रकार का बॉक्स खुलेगा |
स्टेप 2 : इसमें Background Intelligent Transfer Service पर right click करे और Stop Button पर
क्लिक करे | उसके बाद फिर से Background Intelligent Transfer Service पर right click करेऔर Properties Button पर Click करे तो इस प्रकार का बॉक्स खुलेगा | इसमें Start Type में Disable
पर क्लिक Apply एवं Ok बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 3 : इसमें Windows Update पर right click करे और Stop Button पर क्लिक करे | उसके बाद फिर
से Windows Update पर right click करेऔर Properties Button पर Click करे तो इस प्रकार का
बॉक्स खुलेगा | इसमें Start Type में Disable पर क्लिक Apply एवं Ok बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 4 : उसके बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दे | आपका विंडोज अपडेट लेना बंद कर देगा
0 Comments